Adityapur (Sanjeev Mehta) : कांग्रेस पार्टी जिला कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सरायकेला-खरसावां के तीन पार्टी पदाधिकारियों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 3 से 6 साल के लिए निष्कासित व निलंबित कर दिया है. पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार ने बताया कि पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजमल बलकि, कपाली नगर अध्यक्ष शानुर रहमान और राजनगर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर की गई कार्रवाई
उन्होंने बताया कि पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजमल बलकि, कपाली नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाणुर रहमान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया गया है. अजमल को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है जबकि शानूर रहमान को तीन वर्ष के लिए निलंबित किया गया है. अजमल ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि शानुर रहमान निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार में संलग्न रहने के दोषी पाए गए हैं. वहीं राजनगर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोती लाल गौड़ को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर छह वर्ष के लिए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से मुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होते ही होटल, लॉज व अन्य स्थानों पर बाहरी लोगों की खोज शुरू
Leave a Reply