Ranchi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अंग है. राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती कांग्रेस आरक्षण विरोधी है. पिछड़ों, दलितों का आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है, लेकिन भाजपा मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलने देगी. अमित शाह मंगलवार को झरिया में भाजपा उम्मीदवार रागिनी सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनाइए, भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे, झारखंड में घोटाला करने वाली सरकार है.
इसे भी पढ़ें –सरायकेला-खरसावां : तीन विस क्षेत्रों के 1055 मतदान केंद्रों पर मतदान कल, 8.85 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग
लाल चादर बिछाकर घुसपैठियों को बुलाते हैं हेमंत
केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लाल चादर बिछाकर घुसपैठियों को बुलाते हैं भाजपा की सरकार बनने पर एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकालने का काम करेंगे. झरिया में कोयला तस्करी समाप्त कर देंगे, ये भाजपा का वादा है, युवाओं के लिए हम ऐसी पारदर्शी भर्ती करेंगे कि घर में डाकिया आपका लेटर लेकर आएगा, आपको पता नहीं चलेगा.
हम एक-एक गारंटी पूरा करेंगे
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है. हम एक-एक गारंटी पूरा करेंगे. गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए हर महीने खाते में जाएगा 500 रुपए से अधिक गैस सिलेंडर के लिए नहीं देना होगा. दीवाली और रक्षा बंधन पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे, युवाओं को बेकारी भत्ता दिया जाएगा, किसानों का धान 3100 रुपए क्विंटल खरीदा जाएगा.
इसे भी पढ़ें –शराब घोटाला: IAS विनय चौबे व गजेंद्र सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लगाई पीड़क कार्रवाई पर रोक