Hazaribagh: इचाक में अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के तत्वधान में मंगलवार को मगध सम्राट महाराज जरासंघ की 5227वीं जयंती मनाई गई. यह कार्यक्रम प्रखंड के बाबू पोखर स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई. पूजन समारोह में प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने हिस्सा लिया. समारोह में शामिल श्रद्धालुओं ने महाराज जरासंध को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया. प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध ने राज्य का विस्तार मगध से लेकर कंधार तक किया था. अपने पराक्रम के बल पर कई राज्य पर अपने आधिपत्य को स्थापित किया था. जरासंध अनंत पराक्रमी एवं वीर योद्धा थे. जिनका नाम सुनते ही दुश्मन कांपते थे.
मुखिया अशोक कपरदार ने कहा कि चंद्रवंशी समाज का इतिहास महाभारत काल से रहा है. समाज को महाराज जरासंघ के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. पूर्व मुखिया निर्मल कपरदार ने कहा कि जरासंध ने द्वापर युग में मगध को विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया था. चंद्रवंशी समाज की एकता ही जयंती का प्रतीक है. वहीं सभा को उमेश वर्मा, किशोर प्रसाद, प्रकाश राम, अरुण खुशबू, राजू वर्मा समेत कई प्रबुद्धजनों ने संबोधित किया. मौके पर आलोक कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार, कामेश्वर राम, बब्लू कपरदार, राकेश चंद्रवंशी, बलराम चंद्रवंशी, किशन व आनंद, अमित मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने नीतीश और चंद्रबाबू को धमकाया… वक्फ संशोधन बिल का विरोध नहीं किया तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहें
Leave a Reply