, GPS ट्रैकिंग और PDMS ऐप से रखी जा रही निगरानी
Ranchi/Latehar : राज्य के नक्सल प्रभावित जिले में से एक लातेहार में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया करायी जा रही है. सभी बूथों पर वेबकास्टिंग, जीपीएस ट्रैकिंग और पीडीएमएस ऐप से निगरानी रखी जा रही है. जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रखंड के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित सरयू, कोटाम व बारेसांढ़ क्लस्टर से दुरूह मतदान केंद्रों पर बीएसएफ और आरबीआई की छह से अधिक कंपनियों की तैनाती की गयी है. प्रखंड के 28 मतदान केंद्रों में छह को संवेदनशील और 22 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. प्रखंड में कुल 23272 मतदाता चुनावी मैदान में खड़े नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इससे पहले प्रखंड के चार क्लस्टरों से सभी मतदान कर्मियों को सुरक्षा बलों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया था.