कांग्रेस का इरादे बहुत खतरनाक हैं, एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं
Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सारठ(देवघर) में पहली बार आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला है. चुनाव का नतीजा ही यहां से दिखाई दे रहा है. झारखंड में बीजेपी (एनडीए) सरकार बनने की गारंटी मैं देख रहा हूं. राज्य में जेएमएम-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है. पीएम मोदी बुधवार को सारठ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
#WATCH | In Deoghar, Jharkhand, PM Modi says, “I promise that I will visit Jharkhand again after the election results and attend the oath ceremony of the BJP-NDA govt here.” pic.twitter.com/MZRpbvrOoy
— ANI (@ANI) November 13, 2024
#WATCH | Jharkhand | During a public rally in Sarath, Deoghar, PM Modi says, “The stature of women and daughters is very high in our culture. But here, Congress leaders abuse our sisters, they said so many objectional words against Sita Soren. From where do they get the courage… pic.twitter.com/ETZjMw8ukz
— ANI (@ANI) November 13, 2024
कांग्रेस ने आरक्षण को बंधुआ मजदूरी बताया था
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के इरादे काफी खरतनाक हैं. वे एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं. फिर कहा कि कांग्रेस के शाहजादे के पिता जब कांग्रेस के सर्वेसर्वा थे तब उन्होंने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया था. आरक्षण को बंधुआ मजदूरी बताया था. लेकिन एसटी, एससी और ओबीसी की एकजुटता के कारण वे सब चुनाव हार गये. तब से आज तक कांग्रेस को कभी केंद्र में पूर्ण बहुमत नहीं मिला.
नया इतिहास रचने को तैयार है संथाल
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार संथाल नया इतिहास रचने को तैयार है. रोटी, बेटी और माटी का संकल्प हर बूथ में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों झारखंड में जहां भी गया, हर जगह विदेशी घुसपैठ को लेकर बड़ी चिंता रही है. आंकड़े बता रहे हैं कि संथाल में आदिवासियों की संख्या करीब-करीब आधी रह गयी है. आदिवासी घटते रहे तो जल जंगल और जमीन, हर चीज पर दूसरों का कब्जा हो जायेगा. हमें आदिवासी परिवारों के साथ झारखंड को बचाना है. आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है.
जेएमएम और कांग्रेस घुसपैठिय़ों को परमानेंट निवासी बनाना चाहते हैं
जेएमएम और कांग्रेस घुसपैठिय़ों को यहां का परमानेंट निवासी बनाना चाहते हैं. इसके लिए हर गलत काम किये गये हैं. रातों-रात इनके लिए पक्के कागज बनवाये गये. घुसपैठियों ने आपका रोजगार छीन लिया. झारखंड सरकार ने कोर्ट में यहां तक कह दिया कि घुसपैठ हुआ ही नहीं है. इस चुनाव में रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. भाजपा एनडीए की सरकार रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी.
कांग्रेस के नेता बहन बेटियों को देते हैं गालियां
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता बहन –बेटियों को गालियां देते हैं. हमारी संस्कृति में माता-बहन- बेटियों का स्थान बहुत ऊंचा है. सीता सोरेन के लिए कांग्रेस नेता ने क्या-क्या नहीं कहा. उनको हिम्मत इसलिए आयी कि वे जानते हैं कि बेटी के मान सम्मान की चिंता नहीं है.
कांग्रेस जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जातिय़ों को आपस में लड़ाना चाहती है. ओबीसी समाज को आपस में लड़ाना चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि एससी-एसटी और ओबीसी की पहचान खत्म हो जाये. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. एक हैं तो सेफ हैं.