Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोड्डा में भी जेएमएम और कांग्रेस के खिलाफ आक्रमक रूप अपनाए रखा. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड में भाजपा की जीत की गारंटी देख रहा हूं. कांग्रेस-जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस नेता के घर से नोटों के पहाड़ मिले, उनके परिवार के सदस्य को ही इन्होंने टिकट दे दिया. ये लोग सोचते हैं कि जेएमएम कांग्रेस कुछ भी करे, कितनी ही लूट मचाएं कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. उन्होंने लोगों से कहा कि इनके अहंकार और भ्रम को तोड़ना है.
इसे भी पढ़ें –सीएम नीतीश ने भरी सभा में पीएम के ‘छुए’ पैर, हतप्रभ हुए मोदी, वीडियो वायरल…
झोपड़ी में रहने वाले हर परिवार को मिलेगा पक्का मकान
पीएम ने कहा कि झोपड़ी में रहने वाले हर परिवार को पक्का मकान मिलेगा. ये मोदी की गारंटी है. मकान में पानी का नल और मुफ्त गैस कनेक्शन भी मिलेगा. पीएम ने कहा कि भाजपा बिजली बिल जीरो करने वाली है. हर घर में सोलर पैनल लगाने के लिए 75 से 80 हजार रुपए दिए जाएंगे. जरूरत से ज्यादा बिजली होने पर सरकार उसे खरीदेगी.
यहां की सरकार पक्का घर मिलने नहीं दे रही
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने झारखंड की लाखों बहनों के नाम पर पक्के घर के लिए पैसा दिया. लेकिन यहां की सरकार पक्का घर मिलने नहीं दे रही. उन्होंने अबुआ आवास पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अपनी ही कोई फर्जी स्कीम लेकर आई है, जिसमें इनके लोगों को कट कमीशन मिले.
इसे भी पढ़ें –बाघमारा और सिंदरी में गरजे सीएम हेमंत, कहा – झारखंड में फिर बनेगी महागठबंधन की सरकार
Leave a Reply