Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में एक पांच साल के मासूम की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई. यह मामला बोचहां में बल्थी रसुलपुर पंचायत के भोरहा गांव का है. मृतक की पहचान पांच वर्षीय रितिक कुमार के रूप में हुई है. वह गांव निवासी रतन महतो का पुत्र था. दरअसल पांच वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर से घूमने का मन था. जिसपर उसके चाचा ने उसे ट्रैक्टर पर बैठा कर घुमा रहे थे. लेकिन इसी दौरान बच्चा ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का एक पहिया उसके ऊपर चढ़ गया. जिसमें उसकी मौत मौके पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों से बात की और समझौता कर मामले को रफा-दफा करवा दिया.