Hussain Ansari
Lohardaga: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां के कुशल नेतृत्व में 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र और 69-बिशुनपुर अंश में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोहरदगा जिला अंतर्गत अति सुदूरवर्ती एवं घोर उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर जमकर मतदान हुआ. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. साथ ही चुनाव को सरल तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. यहां पर पुरूषों के अपेक्षा महिलाओं की लंबी लाइन देखी गई.
महिलाओं की टोली अहले सुबह से ही पहले मतदान उसके बाद जलपान को प्राथमिकता दी. कितने घरों में चूल्हा तक नहीं जलाया गया था और पहले मतदान करने के बाद घर जाकर चूल्हा जलाकर जलपान किया गया. मतदाता पांच साल के बाद इस महापर्व को उत्साहपूर्वक अपने मतों का प्रयोग कर त्योहार के रूप में मतदान किया. लोहरदगा के 48 मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से दोपहर 04 बजे तक मतदान कराया गया, जबकि 276 मतदान केंद्र पर सुबह 07 बजे से संध्या 05 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया. वहीं 69-बिशुनपुर अंश 83 मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से 05 बजे तक और 21 मतदान केंद्रों में सुबह 07 बजे से दोपहर 04 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया.
इसे भी पढ़ें – SC की बुलडोजर एक्शन पर रोक, कहा, कानूनी प्रक्रिया का पालन किये बिना संपत्तियां ध्वस्त नहीं कर सकते
Leave a Reply