Shambhu Kumar/Nitish Thakur
Chakradharpur (West Singhbhum) : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर व मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को हुए मतदान के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान को लेकर उत्साह दिखाया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान चला. जबकि नक्सल प्रभावित व सुदूरवर्ती क्षेत्र में सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान प्रक्रिया चली. चक्रधरपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों में भी मतदाताओं ने घरों से बाहर निकलकर अपने बूथ पर जाकर मतदान किया.
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आईटीबीपी, बीएसएफ ने मोर्चा संभाला
शाम पांच बजे तक चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में 66.50 प्रतिशत और मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में 63.43 प्रतिशत मतदान हुआ. चक्रधरपुर व मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव, गोईलकेरा, गुदड़ी समेत अन्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बूथों पर आईटीबीपी, बीएसएफ के जवान समेत सुरक्षा बल के जवान मोर्चा संभाले हुये थे. वहीं सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी भी की जा रही थी.
सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई बूथों को मॉडल बूथ बनाकर सजाया गया था. शाम पांच बजे तक चक्रधरपुर व मनोहरपुर विधानसभा से कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराया गया.
मतदाताओं में देखा गया खासा उत्साह
विधानसभा चुनाव के दौरान बुधवार को चक्रधरपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर नये मतदाता भी बड़ी संख्या में दिखे. नये मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. नये मतदाताओं ने वोट डालने के बाद मतदान केंद्रों में बने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें भी खिंचवाई.
बुजुर्ग व निशक्त मतदाताओं ने किया मतदान
बुजुर्ग व निशक्त मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने की विशेष व्यवस्था की गई थी. वहीं चक्रधरपुर व मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग व निशक्त मतदाताओं ने भी मतदान कर चुनाव महापर्व में अपनी भूमिका निभायी. चक्रधरपुर के कई मतदान केंद्रों पर 80 से लेकर 90 वर्ष से अधिक उम्र तक के बुजुर्गों ने मतदान किया. वहीं निशक्त मतदाता भी मतदान करने से पीछे नहीं रहें. इधर इन मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई थी.
Leave a Reply