Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को हुए मतदान के दौरान ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 78.04 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा क्षेत्र के 225754 मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम पहुंचने के बाद होने किए जाने वाले कुल योग में यह आंकड़ा बढ़ सकता है. चुनाव के दौरान मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लग गई कतार
ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे 340 मतदान केंद्रों में शुरू हुए मतदान के दौरान सुबह नौ बजे तक 15.26 प्रतिशत मतदान हो चुका था. हर दो घंटे के अंतराल पर जारी किए जा रहे आंकड़ों के अनुसार यहां दिन के 11 बजे तक 31.58 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 50.42 प्रतिशत, दिन के तीन बजे तक 67.39 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान के दौरान शाम पांच बजे तक 78.04 प्रतिशत मतदान हुआ.
महिलाओं की भी दिखी लंबी कतार
अंतिम समय तक कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार लगी थी. इस चुनाव में मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें उनके हौसले और जागरुकता को दर्शा रही थी. लोकतंत्र के इस पर्व में महिलाओं की भूमिका भी अहम है. मतदान केंद्र पहुंचने वाले वृद्ध और मातृशक्ति जागरूक मतदाता होने का संदेश दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, लंबी कतार में लगकर दिए वोट
Leave a Reply