Lohardaga: विधानसभा चुनाव बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पूर्व रास सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया. आभार संदेश में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न होने पर समाज के हर वर्ग, पार्टी के सभी कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं, गठबंधन के साथियों एवं सभी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं वेब मीडिया प्रतिनिधियों सहित लोहरदगा विधानसभा के मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही आशा व्यक्त की है कि भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय महत्व के चुनाव कार्यों में इसी प्रकार से सभी का सहयोग मिलता रहेगा.
विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में अपने दायित्वों का निर्वहन कर अपना सराहनीय सहयोग दिया है. गठबंधन के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं हृदय से आप सभी के प्रति कृतज्ञ हूं कि विधानसभा के इस चुनाव में आप ने पिछले बार की तरह मुझमें अपना विश्वास एक बार फिर व्यक्त किया. लोहरदगा की जनता ने रिकार्ड तोड़ 73.21 प्रतिशत मतदान कर जी भरोसा दिखाया है तथा जनता ने जो विश्वास दिखाया है उस पर मैं खरा उतरूंगा.
उरांव ने कहा कि कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के अलावा गठबंधन के झामुमो व माले के साथियों ने भी जिस तरह मेरी जीत के लिए परिश्रम किया, उसके लिए मैं सच्चे मन से सबकी आभारी हूं. उन्होंने कहा कि मेरा जीवन आप सबके सामने एक खुली किताब की तरह रहा है. मैंने अपने इस वृहद परिवार का हर तरह से ख्याल रखने का प्रयास किया है. मैं जानता हूं कि आने वाले दिन और मुश्किल भरे तथा चुनौती पूर्ण रहने वाले हैं. लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे कांग्रेस हर चुनौती को पार करेगी. आपसे मिले प्रेम, स्नेह और समर्थन के लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद.
इसे भी पढ़ें – SDM को थप्पड़ मारने का मामला गरमाया, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम व आगजनी
Leave a Reply