Kasmar (Bokaro) : झामुमो की स्टार प्रचारक कल्ना सोरेन ने गुरुवार को कहा कि झारखंड की जनता ने मूड बना लिया है. राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. कल्पना सोरेन गोमिया विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के समर्थन में कसमार प्रखंड के सपाहीटांड़ खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने जनता से गोमिया विधानसभा क्षेत्र से योगेंद्र प्रसाद को विजयी बनाने की अपील की. कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जहां धनकुबेरों का ऋण माफ कर रही है, वहीं दूसरी ओर झारखंड की हेमंत सरकार ने 35 लाख गरीबों का बिजली बिल माफ कर दिया. हर परिवार को प्रतिमाह 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है. हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान जैसी दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं को सरजमीं पर उतारा, जिससे विकास काफी तेजी से हुआ.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार झारखंड की जनता के 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए दबाकर बैठी है, जिससे झारखंडियों का विकास बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार मंईयां से ज्यादा भैया लोग खुश हैं, इसलिए कोई भी ताकत इस बार झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने से नहीं रोक सकती. गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि उन्होंने 19 साल तक जनता की सेवा की, अब जनता की बारी है. अपना आशीर्वाद दें और 2014 की तरह वोट देकर दुबारा सेवा करने का मौका दें. पूर्व विधायक बबिता देवी ने भी विचार व्यक्त किए. मौके पर कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, गुणानंद महतो, मनोहर मुर्मू, दिलीप हेंब्रम, सिकंदर कपरदार, बिनोद महतो रसलीन, सोहेल अंसारी, शेरे आलम, कुलदीप करमाली, मुकेश महतो समेत हजारों लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : 2019 के विधानसभा चुनाव से 3 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान – के रवि कुमार
Leave a Reply