Mumbai : 2019 में गौतम अडानी के घर हुई बैठक को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है.अजित पवार ने दिल्ली में हुई बैठक का खुलासा किया था. अब इस मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपना मुंह खोला है. श्री पवार ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी के घर पर हुई बैठक में मैं (शरद पवार) अमित शाह, अजित पवार मौजूद थे. हालांकि, शरद पवार ने एक बात स्पष्ट कर दी कि गौतम अडानी ने सिर्फ डिनर होस्ट किया था. वह राजनैतिक चर्चा में शामिल नहीं हुए थे.
#WATCH | On his claim of Adani’s 2019 meeting presence, NCP leader & Maharashtra Dy CM Ajit Pawar says, “I said that he (Gautam Adani) was not present there…We were at Adani’s guest house. In state government formation, there is no role of an industrialist. Sometimes we are so… pic.twitter.com/6HEn4v17Pj
— ANI (@ANI) November 15, 2024
अजीत पवार ने सफाई देते हुए कहा, गौतम अडानी वहां मौजूद नहीं थे
शरद पवार के बयान के बाद बैठक में अडानी की उपस्थिति के अपने दावे पर अजीत पवार ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कहा था कि वह (गौतम अडानी) वहां मौजूद नहीं थे. हम अडानी के गेस्ट हाउस में थे. राज्य सरकार के गठन में उद्योगपति की कोई की भूमिका नहीं है, कभी-कभी हम इतने व्यस्त होते हैं कि कोई एक बयान आ जाता है…
शाह से मिलने पवार अडानी के घर डिनर पर पहुंचे थे
जान लें कि अजित पवार ने दो दिन पहले यह दावा कर हलचल मचा दी थी कि साल 2019 में भाजपा और अविभाजित एनसीपी के बीच हुई राजनैतिक बातचीत में गौतम अडानी ने शिरकत की थी. एक न्यूज पोर्टल को दिये गये इंटरव्यू में इस दावे पर शरद पवार ने कहा कि उनके सहयोगियों ने उनपर भाजपा नेताओं से मिलकर यह ऑफर खुद सुनने का दबाव डाला था कि उनके सहयोगियों पर चल रहे केस वापस ले लिये जायेंगे. इसके बाद ही पवार अमित शाह से मिलने गौतम अडानी के घर डिनर पर पहुंचे थे.
शरद पवार के अनुसार सहयोगियों ने बताया कि उन्हें भाजपा में शामिल होने पर केस वापस लेने का आश्वासन मिला है. पवार को खुद इसपर विश्वास नहीं हुआ था. लेकिन उनके सहयोगियों ने कहा कि कि घोड़े का मुंह देखकर ही दांत गिने जाते हैं. यही वजह थी कि मैं अमित शाह से मिलने अडानी के घर डिनर पर चला गया था.
पवार ने कहा उन्हें विश्वास नहीं था कि भाजपा अपना वादा निभायेगी
अजित पवार ने खुलासा किया था कि बैठक दिल्ली स्थित अडानी के आवास पर हुई थी. इस मीटिंग में अमित शाह, गौतम अडानी, प्रफुल्ल पटेल, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और शरद पवार मौजूद थे. अब शरद पवार ने अपने इंटरव्यू में कहा कि 2019 में महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा के साथ हुई बातचीत के दौरान वह खुद अडानी के घर पर डिनर में शामिल हुए थे. पवार ने कहा उन्हें विश्वास नहीं था कि भाजपा अपना वादा निभायेगी.
शरद पवार के मन को कोई नहीं पढ़ सकता
अजीत पवार के अनुसार शरद पवार बाद में हिचकिचा गये और भाजपा के खेमे में नहीं गये. अजित पवार ने कहा था कि पवार(शरद) साहेब के मन को दुनिया में कोई नहीं पढ़ सकता. आंटी (शरद पवार की पत्नी प्रतिभा) या ह सुप्रिया (सुले भी उनका मन नहीं भांप सकती.