Ranchi : पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने बिरसा मुंडा के आदर्शों को युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन और आदिवासी अस्मिता के लिए उनका संघर्ष सभी के लिए प्रेरणादायक है. अनुराग ठाकुर ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किए और झारखंड को “लव, लैंड और जॉब जिहाद” से मुक्ति दिलाने की कामना की. उन्होंने झारखंड में जेएमएम सरकार को आदिवासियों की अस्मिता और अधिकारों को कमजोर करने का जिम्मेदार ठहराया.
इसे भी पढ़ें –बिरसा मुंडा जयंती पर भी जेल पार्क को नहीं किया गया निशुल्क, लोगों से वसूले जा रहे 50 रूपये के टिकट
हेमंत सरकार पर तीखा प्रहार
ठाकुर ने कहा कि जेएमएम सरकार ने “लव, लैंड और जॉब जिहाद” के जरिए झारखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने दावा किया कि घुसपैठियों ने आदिवासियों की जमीन और रोजगार पर कब्जा कर लिया है.
झारखंड के जल, जंगल और जमीन की रक्षा भाजपा ही कर सकती है
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ही झारखंड के जल, जंगल और जमीन की रक्षा कर सकती है. उन्होंने जेएमएम को “जस्ट मनी मशीन” बताते हुए भ्रष्टाचार और घुसपैठ को बढ़ावा देने वाली सरकार कहा. अनुराग ठाकुर ने हेमंत सरकार के रोजगार देने के दावे पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने पांच वर्षों में केवल 11,400 लोगों को ही नौकरी दी. उन्होंने वादा किए गए बेरोजगारी भत्ते और महिलाओं के आरक्षण को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, “भाजपा ने झारखंड बनाया और भाजपा ही इसे संवारेगी. जनता ने भ्रष्टाचार और घुसपैठ से त्रस्त होकर हेमंत सरकार को हटाने का मन बना लिया है.
इसे भी पढ़ें –राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में रोका गया, एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिला, हंगामा
Leave a Reply