Mahagama : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महगामा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज गुरु पर्व, भगवान बिरसा मुंडा की जयंति के साथ झारखंड प्रदेश का स्थापना दिवस भी है. आज यह बताने की जरूरत नहीं है कि, भाजपा और हमारे नेताओं का आदिवासी समाज के प्रति कितना सम्मान रहा है. भगवान बिरसा मुंडा का संघर्ष देश के युवाओं को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. रक्षा मंत्री ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, JMM का मतलब जमकर मलाई मारो… है.
#WATCH | Jharkhand: Defence Minister Rajnath Singh says, “… Every two months some election or the other is happening, lakhs and crores of rupees are spent by you but they did not worry about it. Our PM Modi was worried about this… Now Lok Sabha and Assembly elections will be… pic.twitter.com/vP5EH0vqJD
— ANI (@ANI) November 15, 2024
हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
राजनाथ सिंह ने झारखंड में पहले 13 मुख्यमंत्री बनने का उल्लेख करते हुए कहा कि इनमें से तीन मुख्यमंत्री जेल गये. वहीं, भाजपा के तीन मुख्यमंत्री कभी भ्रष्टाचार के आरोपों में नहीं घिरे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा-एनडीए की सरकार बनने जा रही है, जैसा कि पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है.
कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा
रक्षा मंत्री ने इंडी गठबंधन (कांग्रेस, आरजेडी, और राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जहां भी सत्ता साझा की है, वहां भ्रष्टाचार और अराजकता फैल गयी है.
हेमंत सोरेन की आलोचना की
राजनाथ सिंह ने हेमंत सोरेन की सरकार पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले हेमंत सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा कहीं दिखाई नहीं दे रहा. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने सत्ता के लालच में चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाया, ताकि भ्रष्टाचार का रास्ता साफ हो सके.
प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का जिक्र
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का भी जिक्र किया, जैसे कि हर घर में जल पहुंचाने के लिए ‘नल-जल योजना’. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने इस योजना को लागू करते हुए भी लोगों से पैसे लेना शुरू कर दिया.
भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का संकल्प
रक्षा मंत्री ने भाजपा की सरकार को बेदाग बताते हुए कहा कि भाजपा का दामन कभी भ्रष्टाचार से दागी नहीं हुआ. उन्होंने अपील की कि झारखंड की जनता ऐसी सरकार चुनें, जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो और जनता के हित में काम करे.राजनाथ सिंह ने अंत में कहा कि इस बार झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार बनने जा रही है और ये सरकार राज्य के विकास और समृद्धि के लिए काम करेगी.