Maithon : मैथन के एमपीएल में शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस, झारखंड स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा व गुरुनानक देव जी की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर एमपीएल के सीईओ विजयंत रंजन ने ने कहा कि देश के प्रति जनजातीय समाज का समर्पण अतुलनीय रहा है. आदिवासियों व सिख समाज के शूरवीरों ने भारत की रक्षा में अहम भूमिका निभाई है. रंजन ने कहा कि सौभाग्य से आज भगवान बिरसा मुंडा के साथ ही सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी की भी जयंती है. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा व गुरुनानक देव जी को नमन करते हुए कहा कि गुरुनानक देव जी की शाश्वत शिक्षा हमें करुणा, विनम्रता और एकता को अपनाने के लिए प्रेरित करती है. उनका संदेश हमें शांति, निस्वार्थ सेवा और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. जनजातीय एवं सिख समाज की विरासत अनुकरणीय है.
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा न सिर्फ राजनीतिक आजादी के महानायक थे, बल्कि आध्यात्मिक, सांस्कृतिक ऊर्जा के संवाहक भी थे. इस लिहाज से आज का दिन पावन है. झारखंड अपनी समृद्ध संस्कृति व ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां के जनजातियों की अपनी विशिष्ट संस्कृति, भाषा और परंपराएं हैं. खेलों का इतिहास भी झारखंड के बिना अधूरा है. तीरंदाजी से लेकर क्रिकेट तक में आदिवासी प्रतिभाओं ने अपनी छाप छोड़ी है. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाना गौरव की बात है.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के निशाने पर SEBI चीफ, कहा, बुच है तो गिरोह सुरक्षित है, इशारा किधर?
Leave a Reply