पीएम मोदी ने हिंदुस्तान टाइम्स की लीडरशिप समिट में शनिवार को कहा कि अंग्रेज जब भारत छोड़कर जा रहे थे, तो ये कहा गया कि ये देश बिखर जायेगा, टूट जायेगा.
NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के नागरिकों की सूझबूझ और उनके सामर्थ्य की सराहना की.. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य इन नागरिकों की तरक्की को लगातार आगे बढ़ाना है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भारत में आतंकवाद पर बात करते हुए कहा कि देश में इस समय आतंकवादी अपने घरों में भी असुरक्षित महसूस करते हैं.
Progress of the people…
Progress by the people…
Progress for the people… pic.twitter.com/3NWmA2pGwI
— PMO India (@PMOIndia) November 16, 2024
कुछ संस्थानों ने इमरजेंसी थोपने वालों की ही शरण ले ली थी
पीएम मोदी ने हिंदुस्तान टाइम्स की लीडरशिप समिट में शनिवार को कहा कि जिस शक्ति ने भारत का भाग्य बनाया है, भारत को दिशा दिखाई है, वह भारत के सामान्य मानव की सूझबूझ और उसका सामर्थ्य है.. उन्होंने कहा कि अंग्रेज जब भारत छोड़कर जा रहे थे, तो ये कहा गया कि ये देश बिखर जायेगा, टूट जायेगा. ऐसे ही जब इमरजेंसी लगी तो कुछ लोगों ने ये मान लिया था कि अब तो इमरजेंसी हमेशा ही लगी रहेगी. कुछ लोगों ने, कुछ संस्थानों ने इमरजेंसी थोपने वालों की ही शरण ले ली थी. लेकिन तब भी भारत का नागरिक उठ खड़ा हुआ. और इमरजेंसी को उखाड़ फेंकने में कोई बहुत ज्यादा समय नहीं लगा.
भारत के नागरिकों ने कोरोना के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़कर दिखाई
जब कोरोना का मुश्किल समय आया तो दुनिया को लगता था कि भारत उन पर बोझ बन जायेगा. लेकिन भारत के नागरिकों ने कोरोना के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़कर दिखाई. देश की जनता पर बात करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि 90 के दशक के दौर में भारत में 10 साल में पांच चुनाव हुए थे. इतने बड़े देश में 10 साल में पांच चुनाव बताते हैं कि देश में कितनी अस्थिरता थी. जानकारों ने भविष्यवाणी कर दी थी कि अब भारत को ऐसे ही गुजारा करना है. लेकिन भारत के नागरिकों ने ऐसे जानकारों को गलत साबित किया.
भारत में जनता ने एक ही सरकार को तीन बार चुना है.
आज दुनिया में चारों तरफ अस्थिरता की चर्चा है. दुनिया में इस समय हर देश में चुनाव के बाद सरकार बदल रही है. वहीं, भारत में जनता ने एक ही सरकार को तीन बार चुना है. पीएम मोदी ने कहा, एक समय था जब देश में आतंकवाद के प्रति भय का माहौल था. हालांकि अब समय बदल गया है और आतंकवादी अपने घरों में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पहले सरकार सिर्फ चुनाव जीतने के लिए चलाई जाती थी.
चुनाव जीतने के लिए वोट बैंक बनाये जाते थे
चुनाव जीतने के लिए वोट बैंक बनाये जाताे थे. वोट बैंक को खुश करने के लिए योजनाएं बनती थी.. इस राजनीति ने देश में असंतुलन और असमानता का दायरा बहुत बढ़ा दिया.. इस मॉडल ने सरकारों के प्रति जनता का भरोसा तोड़ दिया.. हम आज इस भरोसे को वापस लाये हैं.. हमारी राजनीति वोटबैंक की राजनीति से बहुत दूर है.. हमारी सरकार का मकसद बहुत बड़ा है..