Godda : झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को गोड्डा पहुंचीं. उन्होंने परसपानी मैदान में आयोजित समारोह में भाग लिया और जनता से भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के लिए वोट मांगा. अक्षरा सिंह को देखने-सुनने के लिए हजारों की भीड़ जुटी थी. कई युवा तो सेल्फी लेने के चक्कर में मंच पर पहुंच गए. इसके बाद अक्षरा ने रोड-शो किया. उमड़ी भीड़ को देख अक्षरा ने कहा कि आपलोगों का प्यार देख मर करा रहा है कि यहीं बस जाऊं. इस अवसर पर प्रत्याशी अमित मंडल ने कहा कि लोगों से गोड्डा में अमन-शांति कायम रखने और विकास के बचे कामों को पूरा करने के लिए एक बार फिर सेवा का मौका देने की अपील की.
रोड-शो में खुले वाहन पर अक्षरा सिंह के साथ अमित मंडल भी सवार थे. रोड-शो शहर के सरकंडा चौक होते हुए रौतारा चौक तक गया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारे खड़े हजारों की संख्या में फैंस का अभिनेत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
यह भी पढ़ें : धनवार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे निरंजन राय थाम सकते हैं भाजपा का दामन
[wpse_comments_template]