Bokaro: बोकारो व्यवसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को होटल रॉयल दरबार में हुई. बैठक में रांची उच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमा पर विस्तार से विचार किया गया. सर्व समिति से निर्णय दिया गया कि बोकारो स्टील प्लांट द्वारा प्लॉट धारी से मनमाना लीज नवीकरण, लीज रेंट, सर्विस चार्ज, पानी पर पेनल्टी आदि विषयों पर संगठन की ओर से माननीय रांची उच्च न्यायालय में एक रिट दायर करने का निर्णय, बोकारो स्टील प्लांट द्वारा प्लॉट धारी से नवीकरण के लिए दबाव डालने के खिलाफ सेल प्रबंधन से पत्राचार, डबल बेंच में सुनवाई पूरी होने के बाद भी विगत 10 माह से फैसला सुरक्षित रखे जाने के खिलाफ प्लॉट होल्डर एसोसिएशन की बड़ी बैठक दिसंबर के प्रथम सप्ताह में बुलाने का निर्णय तत्पश्चात इसके खिलाफ बोकारो स्टील नगर प्रशासन विभाग के कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया.
सामान्य उच्च न्यायालय द्वारा फैसला नहीं सुनने के खिलाफ संगठन द्वारा मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट व अन्य संबंधित अधिकारियों उपयुक्त बोकारो सेल अध्यक्ष आदि को पत्राचार का निर्णय, बोकारो प्रबंधन द्वारा बिना पत्राचार किया प्लॉट धारी का बिजली काटने के संबंध में बोकारो प्रबंधन से पत्राचार ताकि वह विद्युत नियामक आयोग की शर्तों के अनुसार उपभोक्ता के साथ समुचित व्यवहार करते हुए ही बिजली की आपूर्ति को बाधित करें, 1986 के प्लांट धारी दिन का लीज नवीकरण आने वाला है उनके आवंटन की शर्तों एवं लिज नवीकरण की शर्तों पर संगठन द्वारा विचार विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि इस संबंध में विधिसम्मत सलाह लेना प्रारंभ कर दिया जाए.
वहीं सिटी सेंटर एवं सेक्टर मार्केट की सड़कों के मरम्मत का कार्य बिजली के पाल का मरम्मत व अन्य मार्केट की समस्याओं को लेकर प्रबंधन से वार्ता का निर्णय लिया गया. सिटी सेंटर सेक्टर मार्केट के आसपास भारी अतिक्रमण शहर के चारों तरफ अतिक्रमण एंड अनाधिकृत व्यावसायिक गतिविधियां बोकारो स्टील प्लांट द्वारा अवैध रूप से बोकारो स्टील प्लांट की सैकड़ो एकड़ जमीन पर कब्जा कर व्यावसायिक गतिविधि चलाने वाले बड़े-बड़े उद्योगों को प्लीज के दायरे में लाना जैसे सवाल पर विचार विमर्श किया गया. उपरोक्त सभी विषयों पर सर्वसम्मति से आगे का निर्णय लेते हुए समिति की बैठक समाप्त हुई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने की जबकि संचालन समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने किया.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : परिवहन मंत्री गहलोत का इस्तीफा, शीशमहल, भ्रष्टाचार, यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल को घेरा
Leave a Reply