Rio de Janeiro : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा पूरी कर ली. आज सोमवार को वे ब्राजील पहुंच गये. पीएम मोदी यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. ब्राजील पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया. जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जनेरियो में उतर गया. मैं शिखर सम्मेलन के विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं के साथ सार्थक बातचीत के लिए उत्सुक हूं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lands in Rio de Janeiro, Brazil.
During the second leg of his three-nation tour, PM Modi will attend the 19th G20 Leaders’ Summit in Brazil, scheduled on November 18 and November 19.
(Video source – ANI/DD News) pic.twitter.com/5it1R8cpXP
— ANI (@ANI) November 18, 2024
#WATCH | People from Brazil welcome Prime Minister Narendra Modi to Rio de Janeiro, with Sanskrit chants. pic.twitter.com/i8VX6BiPZb
— ANI (@ANI) November 18, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from members of the Indian diaspora in Brazil as he arrives at a hotel in Rio de Janeiro. Brazilian Vedic scholars also chant Vedic mantras in front of him.
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/hSnwI5Farz
— ANI (@ANI) November 18, 2024
विदेश मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीरें साझा की
पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आद ब्राजील पहुंचे हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के जीवंत शहर रियो डी जनेरियो में पहुंचे. विदेश मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीरें भी साझा की हैं.
पीएम मोदी ट्रोइका के सदस्य के रूप में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
खबरों के अनुसार पीएम मोदी ब्राजील में ट्रोइका के सदस्य के रूप में 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत जी20 ट्रोइका का हिस्सा है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी दो दिन यानि 18-19 नवंबर को रियो डी जनेरियो शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
इस क्रम में पीएम मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19 -21 नवंबर तक गुयाना की यात्रा करेंगे. बता दें कि पिछले 50 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की यह पहली यात्रा है.