अगर कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में सरकार में आती है तो हिंदुओं की जान को खतरा है, हमें आज समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद की समर्थक है
NewDelhi : कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भाजपा और आरएसएस की तुलना जहर से करते हुए उन्हें भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया था. महाराष्ट्र के सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने अपने भाषण में जहरीले सांप को मारने की उपमा का इस्तेमाल किया. जिसे लेकर भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आयी है. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं.
Watch: BJP National Spokesperson Pradeep Bhandari says, “Mallikarjun Kharge is provoking people against Hindus. The lives of Hindus are at risk. If the Congress party comes to power in Maharashtra, its attempts to incite people against the patriotic members of the RSS in… pic.twitter.com/OXh2kGj31X
— IANS (@ians_india) November 18, 2024
कांग्रेस पार्टी की सोच घोर हिंदू विरोध की है
अगर कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में सरकार में आती है तो हिंदुओं की जान को खतरा है. आरएसएस के खिलाफ लोगों को महाराष्ट्र में भड़काना, झारखंड में भड़काना यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी की सोच घोर हिंदू विरोध की है. यह वही सोच है जो 26/11 में पाकिस्तान के आतंकवादी हमले को आरएसएस की साजिश कहती है. इस सोच का हमें कड़ा विरोध करना चाहिए.
आज समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद की समर्थक है
उन्होंने आगे कहा कि हमें आज समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद की समर्थक है और महाराष्ट्र व झारखंड के अंदर अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है तो हिंदू खतरे में आ जायेगा. जितने भी लोग कांग्रेस पार्टी को समर्थन नहीं करेंगे, जो हिंदुत्व के विचारधारा में विश्वास रखेंगे, कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ लोगों को भड़का सकती है. यह हिंसा का खुला आह्वान है. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
मल्लिकार्जुन खड़गे पर उम्र का प्रभाव हो गया है
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे पर हल्ला बोला. कहा कि कि मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे पर उम्र का प्रभाव हो गया है. वह विकृत मानसिकता से ग्रस्त हो गये हैं. जिस तरीके से वह अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं इससे साफतौर पर जाहिर होता है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के जितने नेता हैं, उन्हें हताशा और निराशा सामने दिखाई दे रही है.
पीएम मोदी की सत्ता की प्यास अभी शांत नहीं हुई है
दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह है भाजपा और आरएसएस. वे जहर की तरह हैं. अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति (जिसे काटा गया है) मर जाता है. ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि यह विधानसभा का चुनाव है, देश के प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं. इसके बावजूद पीएम मोदी लगातार चुनावी रैली करने में व्यस्त हैं. पीएम मोदी की सत्ता की प्यास अभी शांत नहीं हुई है.