Champaran: पूर्वी चंपारण में बारात जा रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह घटना पिपरा थाना के बखरी बाजार के समीप एनएच 28 की है. मृतक की पहचान नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा (35), जितेंद्र प्रसाद (38) व उसके बेटे अभिजीत कुमार (7) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, गांव में ही हो रही शादी में शामिल होने के लिये तीनों निकले थे. तीनों बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे थे. इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया. रात होने की वजह से घटना स्थल पर पहुंचने में लोगों को थोड़ी देर लग गई. इसी दौरान नंद किशोर और जितेंद्र की मौत हो गई. नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा (35), जितेंद्र प्रसाद (38) जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को चकिया रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने दो को मृत पाया. वहीं तीसरे घायल अभिजीत की हालत खराब थी. तो उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरण उसकी भी मौत हो हई. इस घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया.
लेन बदलने के दौरान हुआ हादसा
इस मामले में पिपरा थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि लेन बदलने के दौरान ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है. आरोपियों की तलाश जारी है. मुखिया प्रतिनिधि भाग्यनारायण प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके परिजनों का बुरा हाल है. सरकार से परिवार को उचित सहयता दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.