Ramgarh: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता हुई. प्रेस वार्ता के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि दूसरा चरण का मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होना है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 181145 पुरुष, 175848 महिला इस प्रकार कुल 356993 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के दौरान विधि व्यवस्था एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 406 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
कहा कि इसके लिए 406 पोलिंग पार्टी एवं 20% आरक्षित पोलिंग पर्सनल्स की नियुक्ति की गई है. पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही डिस्पैच सेंटर से ईवीएम एवं पोलिंग पार्टी का डिस्पैच शुरू कर दिया जाएगा. सभी ईवीएम की निगरानी के लिए गाड़ियों में लाइव जीपीएस लगाई गई है, ताकि सभी ईवीएम ले जा रहे गाड़ियों को लाइव ट्रैकिंग किया जा सके. डिस्पैच के उपरांत सभी मतदान पदाधिकारी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर ही पहुंचेंगे और बूथ पर ही उनके रुकने की व्यवस्था की गई है. किसी भी प्रकार का कलस्टर नहीं बनाया गया है. साथ ही हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी की सहायता से लाइव वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – भाजपा ने कहा, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पाखंड की मास्टरक्लास, अपने ट्रैक रिकॉर्ड को याद करें
Leave a Reply