Ranchi : सीएमपीडीआई ने 23 इलेक्ट्रिक वाहनों को अपने बेड़े में शामिल किया है. सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा व सीवीओ सुमीत कुमार सिन्हा ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को संस्थान के बेड़े में शामिल किया. संस्थान ने सतत विकास प्रयास के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को शामिल किया है. इससे ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने, वायु गुणवत्ता के बेहतर होने और ध्वनि प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी.
ज्ञात हो कि सीएमपीडीआई ने पिछले मार्च महीने में 10 इलेक्ट्रिक वाहनों को अपने बेड़े में शामिल किया था. अब सीएमपीडीआई के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल संख्या 33 हो गयी है. मौके पर सीएमपीडीआई के जीएम (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे, जीएम (विद्युत एवं यांत्रिकी) विनोद कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के 57 मतदाता पहली बार करेंगे वोट, बना विशेष बूथ
Leave a Reply