Godda : दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जनसंपर्क के लिए जा रहे गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल की गाड़ी को राजद समर्थकों ने रोक दिया. इसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा. घटना सोवमार रात करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से सटे अमलो गांव की है. गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह विधायक अमित मंडल अपनी कार से खटनई मोड़ से अमलो की ओर जा रहे थे. राजद समर्थकों ने पीछा कर उनकी गाड़ी रोक दी. उनका आरोप था कि विधायक इतनी रात को मतदाताओं के बीच पैसा बांटने जा रहे थे. गाड़ी रोके जाने के बाद अमित मंडल भड़क गए और दोनो पक्षों में कहा-सुनी होने लगी. विधायक समर्थक भी उखड़ गए और हो हंगामा बढ़ने लगा. मारपीट की नौबत आ गई. सूचना पर मोतिया ओपी के प्रभारी महावीर पंडित व एएसआई मौके पर पहुंचे. एएसआई विधायक के समर्थकों से उलझ गया. विधायक ने आरोप लगाया कि एएसआई नशे में है और उसकी मेडिकल जांच कराने की मांग की. साथ ही राजद समर्थक जिस गाड़ी से आए थे उस पर बिहार का नंबर था, विधायक उस गाड़ी की भी जांच की मांग पर अड़ गए. गाड़ी में शराब होने का आरोप लगाया. इससे विवाद और बढ़ गया.
देर रात एसडीपीओ अशोक कुमार, डीएसपी जेपीएन चौधरी, सिविल एसडीओ बैजनाथ उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.इधर, दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. विधायक अमित मंडल ने कहा कि आरोपी राघव मिश्रा के खिलाफ वारंट लंबित है, लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्रवाही नहीं कर रही है. घटना स्थल पर राजद प्रत्याशी के पुत्र भी उपस्थित थे. यह वाकया हमारे मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए किया गया.
यह भी पढ़ें : विनोद तावड़े केस : राहुल गांधी ने पूछा, मोदी जी, पांच करोड़ किसके SAFE से निकले हैं?
Leave a Reply