Ramgarh: रामगढ़ के दुलमी और खिजरी के अनगड़ा में ग्रामीणों ने अपनी लंबी मांगों को लेक वोट बहिष्कार किया. दोनों ही जगह लगभग एक घंटे तक नहीं के बराबर वोटिंग हुई. रामगढ़ के दुलमी प्रखंड के बूथ नंबर 184 और 185 में वोट करने वाले मतदाताओं ने बताया कि 1991 से लोगों की जमीन की रशीद नहीं कट रही है. वोट बहिष्कार की सूचना पर रामगढ़ के डीडीसी ने वहां पहुंच कर ग्रामीणों को मनाया. ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जमीन की रशीद कटनी शुरू हो जाएगी. डीडीसी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने 10-15 बजे मतदान शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें –रांची: हथियार के बल पर लोगों को डराने-धमकाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
सड़क नहीं बनने के कारण अनगड़ा में वोट बहिष्कार
खिजरी विधानसभा क्षेत्र के अनगड़ा स्थित सिरका मेढेटुंगरी में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया. सिरका मेढेटुंगरी बूथ में सुबह सात से आठ बजे तक सिर्फ 13 लोगों ने ही वोट डाला था. वोट बहिष्कार की सूचना पाकर थाना प्रभारी और बीडीओ वहां पहुंचे. काफी समझाने के बाद ग्रामीणों से मतदान शुरू किया.
इसे भी पढ़ें –यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग का एक्शन, सात पुलिस अधिकारी सस्पेंड , दलित लड़की की हत्या, सपा पर आरोप
Leave a Reply