Sahibganj : झारखंड की प्रतिष्ठित बरहेट विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. लोगों ने विकास और विरासत बचाने के मुद्दे पर मतदान किया. बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई. बरहेट विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विरासत बचाने के लिए चुनावी मैदान में हैं. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के गेमेलीयल हेंब्रम विकास के मुद्दे पर चुनावी संग्राम में हैं. कई मतदान केद्रों पर शुरू में मतदाताओं की संख्या काफी कम रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गई. मतदान को लेकर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. महिला मतदाता भी काफी उत्साहित दिखीं. कुछ लोगों ने कहा कि इस सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उम्मीदवार हैं. हम आदिवासियों की विरासत बचाने के लिए एकजुट होकर मतदान करने पहुंचे हैं. इस सीट पर दोपहर एक बजे तक 48 प्रतिशत मतदान हुआ था. कई मैदान केद्रों पर शाम पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी.
यह भी पढ़ें : किसके सिर बंधेगा सेहरा, फैसला 23 को, 528 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद
Leave a Reply