Ranchi: रातु रोड स्थित रानी सती मंदिर में दादी जी का चार दिवसीय मंगसीर बदी महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश तुलस्यान, मंत्री गजानंद अग्रवाल, भानु जालान, प्रदीप नारसरिया, मनोज जलान, पवन लोहिया, विमल झुनझुनवाला, प्रेम सरावगी व संतोष मोदी समेत चद्रकांत झुनझुनवाला सुबह पांच बजे स्वर्ण रेखा नदी गए. वहां से जल लाकर मंदिर परिसर में एकत्र किया. दोपहर बाद पूजारी देवकुमार ने मां रानी सती दादी जी का पूजन किया. इसके बाद चार बजे गणेश पूजा और हवन किया गया.
इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय और बाहर से आये अतिथियों ने खास तौर से हिस्सा लिया. दादी जी का पूजा होने के बाद श्रद्धालु मंदिर में जयकारे लगाये गए. सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. भक्तों के बीच प्रसाद बांटा गया. महोत्सव के पहले दिन मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना लगा रहा.
स्थानीय कलाकार भी शोभायात्रा में शामिल होंगे
22 नवंबर को स्वर्ण रेखा नदी का जल को 71 कलश में भरा जाएगा. श्रद्धालु कलश के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगे. इसमें पांच झांकी मदिर से निकाली जाएगी. रानी सती विद्यालय के बच्चों द्वारा राधाकृष्ण की झांकी प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद रानी सती दादी मां की झांकी भी शामिल होगी. नगर भ्रमण के साथ दो भजन मंडली भी शोभायात्रा की अगुवाई करेगी. 23 को अखंड ज्योत. मंगला पाठ, सुंदरकांड, भजन संकीर्तन, चुनरी उत्सव और अष्टमी जागरण का आयोजन होगा. 24 को सुबह पांच बजे मंगला आरती की जाएगी. उसके बाद भव्य श्रंगार, पूजा अर्चना और छप्पन भोग का वितरण होगा. इसके अलावा रात में सात बजे से नवमी कीर्तन और महाआरती और समापन आरती से महोत्सव का समापन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत सोरेन और बाबूलाल ने हजारीबाग सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया
Leave a Reply