Latehar : लातेहार जिला प्रशासन ने पॉलिटेक्टनिक कॉलेज में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई. डीसी ने मतगणना की प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिए. कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलट से हुए मतदान की गिनती होगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम के मतो की गिनती होगी. मतों की गिनती के लिए लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए 16-16 टेबल लगाए गए हैं. जबकि पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती के लिए 10-10 टेबल होंगे. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को समय पर मतगणना स्थल पहुंने का निर्देश दिया.
मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर रोक
डीसी ने कहा कि मतगणना कक्ष में मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतगणना केंद्र में सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता बनाने के निर्देश दिया. मतगणना प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया के पूर्व प्रशिक्षण देने और मतगणना प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. मतगणना के लिए उपयोग में आने वाली स्टेशनरी सामग्रियों की उपलब्धता व गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा. बैठक में लातेहार एसपी कुमार गौरव, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, महुआडांड़ एसडीओ विपिन कुमार दुबे, डीटीओ सुरेन्द्र कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सभी बीडीओ-सीओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण, सीएम हेमंत ने शेयर की तस्वीर
Leave a Reply