Ranchi: कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2024 तक चंडीगढ़ में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय सीनियर सर्किल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम की घोषणा की. टीम के खिलाडियों का चयन सोमवार को गोल्फ ग्राउंड धनबाद में संपन्न एकदिवसीय सिलेक्शन ट्रायल के पश्चात किया गया. टीम को कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संरक्षक बिपिन कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव मुकेश कुमार सिंह, धनबाद जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष शंकर चौधरी, सचिव राहुल आनंद, चयनकर्ता आलोक कुमार, रीतेश कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार सहित संघ के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी.
टीम इस प्रकार है
कुलदीप कुमार (कप्तान), आयुष्मान कुमार, पंकज कुमार (सभी बोकारो), जय कुमार पासवान, संग्राम कुमार सिंह, मो कैफ अंसारी (सभी पलामू), सुमित कुमार, निशांत कुमार (सभी चतरा), बलराम कुमार तांती, दीपक कुमार (सभी सरायकेला), राकेश हज़म, आयुष कुमार (सभी रांची), बापी हाजरा (धनबाद) एवं बिट्टू कुमार (जामताड़ा) व सौरव कुमार को टीम कोच एवं गोपाल गोप को टीम प्रबंधक बनाया गया है
इसे भी पढ़ें – विस चुनाव : हार के कारणों की समीक्षा करेगी BJP, प्रदेश के नेताओं को दिल्ली से आया बुलावा
[wpse_comments_template]