Ranchi : आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें 574 खिलाड़ी शामिल हुए. इनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे. इस मेगा ऑक्शन में झारखंड से खेलने वाले खिलाड़ियों पर भी बोली लगी है. इस बार ईशान किशन, कुमार कुशाग्र, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज आईपीएल में अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे. बता दें कि इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में झारखंड की तरफ से आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया था. इसमें ईशान किशन, विराट सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, ऑलराउंडर अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा और लेग स्पिनर रवि यादव शामिल थे. लेकिन आठ में से सिर्फ चार खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने बोली लगायी है.
भारतीय टीम का बड़ा चेहरा, झारखंड रणजी टीम से खेलने वाले ईशान किशन आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस में नजर आयेंगे. नवादा के रहने वाले ईशान किशन को काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 11.25 करोड़ में खरीदा है. ईशान किशन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले विकेटकीपर बैट्समैन रॉबिन मिंज इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नजर आयेंगे. रॉबिन का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, जिसे आकाश अंबानी ने 65 लाख बोली लगाकर एमआई पलटन में शामिल किया है. बता दें 2023 में रॉबिन मिंज को 3.6 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था, लेकिन IPL शुरू होने के कुछ दिन पहले रांची में बाइक चलाते समय उनका एक्सीडेंट हो गया था. जिस कारण वह आईपीएल में नहीं खेल पाये थे.
जमशेदपुर के रहने वाले कुमार कुशाग्र को इस बार गुजरात टाइटंस ने 65 लाख रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. इससे पहले 2023 में कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल का पिछला सीजन कुशाग्र के लिए अच्छा नहीं रहा था.
झारखंड रणजी टीम से खेलने वाले मूल रूप से बिहार के अनुकूल रॉय आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते दिखेंगे. केकेआर ने 40 लाख की बोली लगाकर अनुकूल को खरीदा है. अनुकूल रॉय को पहली बार साल 2017 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा था.