Ranchi: कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम हुआ. इसमें प्राचार्या डॉ. नीता पांडेय ने कहा कि हमारा संविधान आदर्शों, मूल्यों और अपेक्षाओं को पूरा करने का एक सार्थक और सशक्त माध्यम है. भारत का संविधान एक जीवंत और गतिशील दस्तावेज है जो हमें लोकतांत्रिक मूल्यों के संवहन की प्रेरणा देता है. उन्होंने बच्चों से भारत के संविधान में निहित समानता, एकता और अखंडता के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया. इससे पहले उप प्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने बच्चों और शिक्षकों को संविधान के नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई.
भारत का संविधान समग्र विकास का आधार हैः प्रेमलता
उप प्राचार्या ने कहा कि भारत का संविधान समग्र विकास का आधार है. वहीं टाइनी टॉट्स के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. विद्यालय में आयोजित विशेष प्रात:कालीन सभा में यूनियन बैंक की ओर से सतर्कता जागरूकता के अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रमों का संयोजन एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर मोनिका कुमारी ने जबकि संचालन प्री -प्राइमरी विंग की शिक्षिकाओं स्नेहा त्रिवेदी, मीनाक्षी शर्मा, पूजा सिंह तथा अंशु कुमारी ने किया. इस अवसर पर काफी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – तेजस्वी ने योगी पर साधा निशाना, किसी प्रदेश का सीएम जब विध्वंसकारी नारे लगाये तो समझों वह…
Leave a Reply