Latehar: बरवाडीह प्रखंड के छेंचा पंचायत के चपरी गांव के दर्जनों कार्डधारियों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर धरना दिया. कार्डधारियों ने गांव के झांसी कल्याण समूह पर कम राशन और अनियमित राशन देने का आरोप लगाया. धरना का नेतृत्व भाजपा नेता कन्हाई सिंह एवं हम पार्टी के नेता अतुल सिंह ने किया. कार्डधारियेां ने बताया कि उन्हें झांसी कल्याण समूह से राशन मिलता है. समूूह को मरियम सोय और प्रमिला देवी द्वारा संचालित किया जाता है. दोनों बारी–बारी राशन का उठाव करते है और राशन का वितरण करते है. इस कारण उन्हें काफी परेशानी होती है.
कहा कि इनके द्वारा कार्डधारियों को प्रति माह कम राशन दिया जाता है. प्रति माह का पूरा राशन का पर्ची तो दिया जाता है, लेकिन बाद में बोला जाता है कि अभी की राशन कम आया है. इसलिए आधा राशन अभी दिया जायेगा और शेष बाद में दिया जायेगा. बाद में फिर नहीं मिलता है. कार्डधारियों ने कहा कि इस तरह का काम प्रमिला देवी के पति कैलाश राम करता है. ग्रामीणों ने कहा कि वे उनसे राशन लेना नहीं चाहते हैं. कार्डधारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज को आवेदन दिया और नवंबर माह का पूरा राशन देने और प्रमिला देवी को समूह को निलंबित करने की मांग की.
मौके पर संगीता देवी, प्रेमशिला तिर्की, बेरोनिका सोय, रिया कुमारी, सुरेखा देवी, सुष्मा कंडूलना, प्रमिला देवी, बबिता देवी, रूना देवी, बबिता टोपनो, सीता कुमारी समेत कुल 57 कर्धधारी मौजूद थे. भाजपा नेता कन्हाई सिंह ने कहा की प्रखंड के सभी डीलरों को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है. यही कारण है कि प्रखंड के डीलर निडर होकर गरीब के राशन की कटौती करते हैं. कहा कि समय रहते अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा. हम पार्टी के नेता अतुल सिंह ने भी कहा कि अधिकारियों के मिलीभगत के कारण ही प्रखंड के सभी डीलर का मनोबल बढ़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें – तेजस्वी ने योगी पर साधा निशाना, किसी प्रदेश का सीएम जब विध्वंसकारी नारे लगाये तो समझों वह…
Leave a Reply