NewDelhi : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा आज मंगलवार को छठे दिन झांसी के मऊरानीपुर से घुघसी गांव पहुंची. पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संभल हिंसा, बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर चर्चा की. कहा कि हम हिंदुओं को बताना चाहते हैं कि 20 पर्सेंट में वो पत्थरबाजी कर रहे हैं 50 पर्सेंट हो जायेंगे तो तुम्हारे घरों की बेटियों को उठा ले जायेंगे.
#WATCH | Jhansi, Uttar Pradesh | On being asked about media reports of an attack on him, Bageshwar Dham chief Dhirendra Krishna Shastri says, “There was no attack. A devotee who was showering flowers dropped the mobile phone mistakenly. It was not an attack. We are conducting… pic.twitter.com/1aKhMAQfLe
— ANI (@ANI) November 26, 2024
संभल के उपद्रवियों को जेल भेजने की आवश्यकता है
उन्होंने कहा कि संभल के उपद्रवियों को जेल भेजने की आवश्यकता है. बाबा ने यह भी कहा कि देश में 100 करोड़ हिंदू हैं, एक करोड़ को सड़क पर आना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में वे घरों में कब्जा कर लेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए भारत के हिंदुओं को सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा, हम अपने लिए नहीं लड़ रहे. बल्कि तुम्हारे (हिंदुओं) भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं. चेताया कि अगर हिंदू नहीं जागे, तो मंदिर एक-एक कर मस्जिदों में बदल दिये जायेंगे.
चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार को लेकर कहा, चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि चिन्मय प्रभु ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी शुक्रवार को उन्होंने रंगपुर में एक विरोध रैली का आयोजन किया था. बांग्लादेश पुलिस ने आरोप लगाया कि उनकी रैली में देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है.
बांग्लादेश के हिंदू सड़कों पर उतरकर एकजुट होकर अपनी आवाज उठायें
धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के हिंदुओं से अपील की कि यदि वे चुप रहेंगे, तो कोई उनकी मदद नहीं कर पायेगा. उन्होंने कहा,बांग्लादेश के हिंदू सड़कों पर उतरकर एकजुट होकर अपनी आवाज उठायें. अपनी संस्कृति और अपने रक्षकों की रक्षा करें. ऐसा नहीं करने पर मंदिर खत्म हो जाएंगे, और उनकी बहन-बेटियां या तो मारी जाएंगी या जबरन धर्म परिवर्तन कराया जायेगा. भारत के हिंदुओं के लिए यह बात समझना जरूरी है कि यह लड़ाई सबके भविष्य के लिए है.
एक दिन पहले उन पर हमले की मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, कोई हमला नहीं हुआ था. फूल बरसा रहे एक भक्त का मोबाइल फोन गलती से गिर गया. यह कोई हमला नहीं था. हम यह यात्रा शांतिपूर्वक कर रहे हैं.