Ranchi: डॉ इरफान अंसारी झारखंड विधानसभा चुनाव में जामताड़ा से एकबार फिर से कांग्रेस के विधायक बने हैं. उनके सामने भाजपा की उम्मीदवार व पूर्व विधायक सीता सोरेन थी. पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों का एक वीडियो शेयर करते और उन्हें खतरा बताते हुए कांग्रेसी नेताओं को टार्गेट किया था. इसके बाद अब इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन हमारे भगवान राम की तरह हैं और कल्पना सोरेन हमारी भाभी. हम सब एक परिवार की तरह रहते हैं और हमारे परिवार के मुखिया राहुल गांधी हैं. इरफान ने सीता से कहा कि जब इस परिवार को आपकी सबसे अधिक जरूरत थी, तब आप भाजपा में चली गईं और इस परिवार को अकेला छोड़ दिया. आपने पहले हमारे हेमंत सोरेन को लगातार निशाना बनाने की हर कोशिश की और फिर आप मेरे पीछे पड़ी रहीं, मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया.
इससे आगे कहा कि आपको पता होना चाहिए कि मेरा भी परिवार है, उन पर क्या बीत रही होगी. खैर छोड़िये. इरफान के अनुसार, जामताड़ा की जनता मुझे भली-भांति जानती है और हमारे परिवार के मूल्यों को समझती है. आपकी हर कोशिश के बावजूद, जामताड़ा की जनता आपके बहकावे में नहीं आकर मुझे प्रचंड बहुमत देकर फिर से विधायक चुना. यह इस बात का सबूत है कि जनता का विश्वास मुझ पर और इस परिवार पर अटूट है. जनता ने जो भरोसा जताया है, उसे निभाने का समय आ गया है. हमें माताओं को सम्मान देना है, युवाओं को रोजगार देना है और झारखंड को मजबूत बनाना है. आप जिस परिवार में हैं, वहां रहकर उनकी चिंता कीजिए. हम सब की चिंता कल्पना भाभी कर लेंगी. थोड़ा संस्कार उन्हीं से सीख लेते. हमारा महागठबंधन का परिवार अपनी जिम्मेदारियों को निभाएगा.
इसे भी पढ़ें –लातेहार: हाइवा में आगजनी व गोलाबारी में शामिल 2 उग्रवादी अमेरिकन राइफल और कारतूस के साथ अरेस्ट
Leave a Reply