Ranchi: JSSC द्वारा वर्ष 2016 में हाईस्कूल शिक्षक नियुक्त्ति से संबंधित याचिकाओं पर हाईकोर्ट में अब 17 दिसंबर को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट उस दिन इस मामले में अंतिम सुनवाई करेगा. अदालत ने प्रार्थियों को यह बताने को कहा है कि उनके प्राप्तांक क्या थे. इसके साथ ही कोर्ट ने JSSC और सरकार से यह बताने का निर्देश दिया है कि प्रार्थियों के प्राप्तांक राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में चुने गए अंतिम अभ्यर्थी से कम से हैं या ज्यादा. बता दें कि हाईकोर्ट ने पूर्व में जेएसएससी को वर्ष 2016 के हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति विज्ञापन के आलोक में राज्य स्तरीय मेरिट जारी करने का निर्देश दिया था. मामले में मीना कुमारी समेत सात अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस दीपक रौशन की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. JSSC की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल और प्रिंस कुमार ने बहस की.
इसे भी पढ़ें –चक्रवात फेंगल को लेकर अलर्ट मोड में पूर्वी नौसेना कमान, आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया