Maithon : एग्यारकुंड प्रखंड की पंचमोहली पंचायत में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर लूट की गयी है. सरकारी राशि की लूट का आलम यह है कि नाला का निर्माण ही नहीं हुआ और रुपये की निकासी कर ली गई है.इतना ही नहीं पंचायत के निजी स्कूल के भीतर चबूतरा निर्माण करा दिया गया. मुखिया की मनमानी यहीं तक सीमित नहीं है, दूसरी पंचायत में पेवर ब्लॉक बिछाकर भी विकास राशि का दुरुपयोग किया गया है. पंचायत के बरडंगाल मोची टोला निवासी डब्लू दास ने राशि की लूट का खुलासा किया है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री जन संवाद, धनबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), डीसी, डीडीसी, पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के आलोक में गुरुवार को धनबाद एसीबी के इंस्पेक्टर राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मामले की जांच के लिए पंचमोहली पंचायत पहुंचे और स्थल का जायजा लिया. टीम ने शिकायत को सही पाया और शिकायतकर्ता को दोषी पर कार्रवाई का भरोसा दिया.
ज्ञात हो कि पांच माह पहले डब्लू दास सहित पचास से अधिक ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की थी. शिकायत में कहा कि मोची टोला के टूना हांडी के घर से जीतू बाउरी के घर तक 277942 रुपये की प्राक्कलित राशि से नाला का निर्माण होना था. लेकिन नाला का निर्माण हुआ ही नहीं और काम पूरा दिखाकर राशि निकाल कर बंदरबांट कर ली गई. उसी तरह पंचायत के एक निजी स्कूल के भीतर 109900 रुपये प्राक्कलित राशि से चबूतरा का निर्माण करा दिया गया. इतना ही नहीं चिरकुण्डा नगर पंचायत क्षेत्र में जय प्रकाश सिंह के घर से बंटी झा के घर तक 236086 रुपये प्राक्कलित राशि से पेवर ब्लॉक बिछा दिया गया, जो गलत है. डब्ल्यू दास ने कहा कि आरटीआई करने पर यह जानकारी मिली कि इन तीनों विकास कार्यों की पूरी राशि निकाल ली गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया पारूल पांडेय ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने सीएम हेमंत को दी बधाई