Bokaro : बोकारो-रांची रेल मार्ग पर बालीडीह थाना क्षेत्र के हीरटांड़ जंगल में रेलवे केबिन से 100-150 मीटर की दूरी पर पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त बांसगोड़ा निवासी अरविन्द कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. बालीडीह पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार अरविन्द कुमार 22 नवंबर को घर से निकला था. इसके पहले भी वह 2-4 दिन के लिए गायब रहा था. परिजन उसे खोजकर वापस लाए थे. लेकिन घर में मन नहीं लगने की बात कहकर वह फिर घर से निकल गया था. तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था.
यह भी पढ़ें : 7वें वेतनमान की मांग को लेकर गोड्डा कॉलेज के कर्मियों की हड़ताल जारी