Godda : सातवां वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर गोड्डा कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. कर्मचारियों ने गुरुवार को कॉलेज के गेट के पास धरना दिया. कर्मचारियों ने बताया कि सातवां वेतनमान व एसीपी का लाभ हमारी दो प्रमुख मांगें हैं. पिछले जुलाई में भी संघ ने हड़ताल की थी. उस समय कॉलेज प्रबंधन व कर्मियों के बीच समझौता वार्ता में सहमति बनी थी. प्रबंधन ने जल्द ही सारा लाभ देने का लिखित आश्वासन दिया था. लेकिन समझौता अब तक लागू नहीं हुआ. विवश होकर कर्मचारियों को फिर आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा. कर्मियों ने कहा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हड़ताल जारी रहेगी. अगर मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो अगले सप्ताह से कॉलेज के मेनगेट पर ही तालाबंदी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : अनुराग गुप्ता बने झारखंड के DGP, तीन और IPS का तबादला