Barhrwa (Sahibganj) : बड़हरवा प्रखंड के महेंद्र अतिथिशाला में जेएसएलपीएस की उमंग परियोजना का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हुआ. इसमें बड़हरवा, पतना व बरहेट प्रखंड में JSLPS के माध्यम से संचालित सभी 16 संकुल संगठनों के पदाधिकारी व सामुदायिक समन्यवयक शामिल हुए. उमंग के जिला समन्यवयक राहुल यादव ने उमंग परियोजना के उद्देश्य और लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया. इसमें एसएचजी सदस्यों को किशोरियों के लिए अनुकूल माहौल बनाने, उनकी आकांक्षाओं को प्रोत्साहित करने, उनके सशक्तिकरण के लिए शिक्षा व आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने इसके लिए मॉडल स्थापित करने आदि पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के साहिबगंज जिला प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कमल किशोर व मो. इकबाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड को दोबारा मिली SGFI राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता की मेजबानी