Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में बीडीओ महेंद्र रविदास ने शुक्रवार को विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने सर्व प्रथम विधानसभा चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारी व कर्मचारी के प्रति आभार जताया. फिर, प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में संचालित 15वें वित्त आयोग की योजनाओं, मनरेगा, आवास, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की समीक्षा की. उन्होंने मनरेगा से संबंधित योजनाओं का कार्य सुनिश्चित कराने व उसे पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. कहा कि योजना कार्यस्थल पर दिसंबर तक सूचना पट्ट हर हाल में लग जाना चाहिए. मनरेगा योजना में सामग्री या मजदूरी मद में अग्रिम भुगतान नहीं करने की हिदायत दी. साथ ही पुरानी योजनाओं को नियमानुसार बंद करने का निर्देश दिया. लंबित योजनाओं को समय पर पूर्ण कराने की बात कही.
बीडीओ ने आवास योजना की जांच कर भुगतान करने, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदनों को तय समय पर निष्पादित का निर्देश दिया. कहा कि 15वें वित्त आयोग की योजना पर कनीय अभियंता की अनुशंसा पर द्वितीय भुगतान दिया जा सकता है. बैठक में बीपीओ भिखदेव पासवान, बीपीआरओ संजय कुमार, राजेश कुमार, अशोक पंडित, पप्पू कुमार, कृष्णदेव पंडित, पन्ना लाल, कार्तिक विश्वकर्मा, कविता कुमारी, बसंत कुमार समेत प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : अडानी के अरेस्ट वारंट के संबंध में अमेरिकी अधिकारियों से कोई अनुरोध नहीं मिला : विदेश मंत्रालय