NewDelhi : चक्रवात फेंगल के निकट आने से तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में समुद्र में उथल-पुथल और तेज़ हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार चक्रवात फेंगल के आज शाम तक तमिलनाडु तट के साथ-साथ पुडुचेरी के करीब पहुंचने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र शुक्रवार दोपहर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा, तेज हवाएं और बाढ़ आने की आशंका है.
#WATCH | Delhi | On #CycloneFengal, IMD DG Dr Mrutyunjay Mohapatra says, “Cyclone Fengal is centred over the southwest Bay of Bengal…It is very likely to move slowly westwards and hit the north Tamil Nadu coast around this evening and when it approaches the coast, it is very… pic.twitter.com/nNBCIBDNwF
— ANI (@ANI) November 30, 2024
#WATCH | Tamil Nadu: Heavy rain and gusty winds witnessed in Kalpakkam
As per IMD, #CycloneFengal to cross north Tamil Nadu-Puducherry coasts between Karaikal and Mahabalipuram close to Puducherry as a cyclonic storm with a wind speed of 70-80 kmph gusting to 90 kmph during the… pic.twitter.com/47Ak9eoc1l
— ANI (@ANI) November 30, 2024
#WATCH | Tamil Nadu: Gusty winds and violent sea conditions witnessed at Cuddalore
As per IMD, #CycloneFengal to cross north Tamil Nadu-Puducherry coasts between Karaikal and Mahabalipuram close to Puducherry as a cyclonic storm with a wind speed of 70-80 kmph gusting to 90… pic.twitter.com/f4VwsA4DGv
— ANI (@ANI) November 30, 2024
तमिलनाडु के मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी
अधिकारियों ने निचले और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा सलाह का पालन करने का आग्रह किया है. पूरे तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी बीच आईएमडी ने तमिलनाडु के मछुआरों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे 30 नवंबर तक समुद्र में जाने से बचने का आग्रह किया गया है. चक्रवाती तूफान फेंगल के शनिवार दोपहर पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना के मद्देनजर निवासियों से घरों के अंदर रहने को कहा गया है. यहां सभी स्कूल और कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे.
हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है
भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि चक्रवाती तूफान के पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना है और हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, “चक्रवाती तूफान फेंगल चेन्नई से लगभग 210 किमी दक्षिण-पूर्व में अक्षांश 11.8 डिग्री उत्तर और देशांतर 81.7 डिग्री पूर्व के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में है. यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 30 नवंबर की दोपहर के दौरान चक्रवाती तूफान के रूप में पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा.
हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक होगी. आईएमडी के चक्रवात प्रभाग के प्रमुख आनंद दास ने कहा कि तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है.