Sahibganj : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों की जांच के लिए साहिबगंज आई सीआरएम की टीम ने जिले के स्वास्थ्य केंद्रों की जांच कर शनिवार को अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को सौंप दी. सचिव ने रिपोर्ट के आधार पर साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया समेत अन्य डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी बिंदुओं पर जानकारी ली. उन्हें व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सीएस के अलावा डीएस डॉ मोहन मुर्मू, डॉ मुकेश कुमार, तालझारी सीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार, डॉ सती बाबू, डीपीएम हिना गौरव वर्णवाल शामिल थे.
ज्ञात हो कि तीन दिवसीय दौरो पर आई सीआरएम की टीम ने जिले के सभी प्रखंडों में जाकर सीएचसी की जांच की थी. अंतिम दिन शुक्रवार को टीम के सदस्यों ने अलग-अलग बंट कर काम किया. एक टीम ने पुराना सदर अस्पताल स्थित एमसीएच, एमटीसी, पीएचसी का निरीक्षण किया. वहीं दूसरी टीम ने मंडरो में कई अस्पतालों का जायजा लिया और फील्ड विजिट कर लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. सहिया व ग्रामीणों से भी जानकारी ली. राष्ट्रीय पैरामीटर के अनुसार मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा, मानव संसाधन व वित्तीय प्रबंधन के बिंदु पर जानकारी ली थी.
यह भी पढ़ें : रांची: विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर निकला कैंडल मार्च
[wpse_comments_template]