Nirsa : श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से निरसा के श्रम कल्याण केंद्र में शनिवार की देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया. श्याम बाबा के भजनों पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे. इस मौके पर श्याम प्रभु के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया. बाबा का भव्य शृंगार देख भक्त भाव विभोर थे. कोलकाता से आए कलाकार तुषार चौधरी ने श्याम बाबा को समर्पित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए. भजन गायिका हर्षिता डीडवानिया ने अपने मीठे भजनों से श्याम बाबा को खूब रिझाया. भजन संध्या में बंगाल व आसपास के काफी संख्या में श्याम भक्त शरीक हुए. आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम मित्र मंडल निराशा शाखा के सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.
यह भी पढ़ें : धनबाद : चिरकुंडा पहुंचे सांसद, मारवाड़ी समाज के लोगों के साथ मारपीट की निंदा की
[wpse_comments_template]