Patna: सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना गुरुवार को पटना के मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र के औटा गांव में हुई. जहां बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया. इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. मृतकों की पहचान मोकामा के वार्ड नंबर 25 निवासी पंकज कुमार और विजय पंडित के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है.
घटना की सुचना पर हाथीदह थाना के सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार और एएसआई सुधीर कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित भीड़ को समझने के बाद कार्रवाई में जुट गये. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से मोकामा से हाथीदह की ओर जा रहे थे. तभी लापरवाही से चला रहे एक ई रिक्शा से बचने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आ गए. पुलिस ने बताया कि ट्रक को मरांची के पास पकड़ा गया है. उसे हाथीदह थाने ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल