Maithon : एग्यारकुंड प्रखंड की पंचमोहली पंचायत में नाली व चबूतरा निर्माण में अनियमितता के आरोप मामले में बीडीओ मधु कुमारी ने मुखिया पारुल पांडेय को गुरुवार को क्लीनचिट दे दी. कहा कि निर्माण कार्य में कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है. ज्ञात हो कि पंचमोहली पंचायत में नाली व चबूतरा निर्माण तथा पेवर ब्लॉक बिछाने का मामला पिछले कुछ महीनों से गरमाया हुआ है. एजेंसियों द्वारा इसकी जांच भी की गई है. इस मुद्दे पर एग्यारकुंड प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष काकुली मुखर्जी के नेतृत्व में मुखियाओं ने बीडीओ से मिलकर सही बात सामने लाने की मांग की. इस पर बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि उन्होंने नाली निर्माण की जांच खुद की है. मुखिया पर राशि गबन का आरोप गलत है. उसमें सिर्फ दूसरी योजना की राशि लग जाने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है. पांच इंच की जगह दस इंच की नाली बनाने के कारण दो योजना की राशि उसी में लग गई है. वहीं, चबूतरा निर्माण की राशि मुखिया ने वापस कर दी है. इसलिए कोई वित्तीय अनियमितता का मामला नहीं है.
बीडीओ ने कहा कि चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पेवर ब्लॉक बिछाने को लेकर जारी नोटिस का स्पष्टीकरण अभी तक नहीं आया है. बीडीओ से मिलने वालों में मुखिया संघ के मनोज राउत, तनवीर आलम, पारुल पांडेय, कंचन महतो, वंदना देवी, रीता रवानी, अनामिका देवी, रंजीत पासवान, अजय मुर्मू, अजय पासवान, दुबराज महतो, रामदेव पासवान, पप्पू यादव, विमल रवानी, रिंटू पाठक समेत अन्य मुखिया शामिल थे.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : पीएम मोदी की मौजूदगी में देवेंद्र फडणवीस ने CM, एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली…