किसानों को अब गारंटी 2 लाख तक का मिलेगा लोन
LagatarDesk : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगातार 11वीं बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा. आरबीआई ने भले ही रेपो रेट में कटौती ना की हो. लेकिन किसानों को बड़ी सौगात दी है. आरबीआई ने किसानों को बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन देने की घोषणा की है. अभी यह सीमा 1.6 लाख रुपये है. गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा कि महंगाई और कृषि में उपयोग होने वाले कच्चे माल की लागत में लगातार वृद्धि हो रही है. इसको देखते हुए गारंटी फ्री एग्री लोन की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का निर्णय किया गया है. इससे वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेने को लेकर छोटे और सीमांत किसानों का दायरा बढ़ेगा. बता दें कि आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी. 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये किया गया था. वहीं 2024 में इसकी सीमा बढ़ाकर दो लाख कर दी गयी.
कॉमर्शियल बैंकों को कुल जमा का चार फीसदी कैश केंद्रीय बैंक के पास रखने होंगे
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कैश रिजर्व रेशियो (सीएसआर) को 4.5 फीसदी से घटाकर चार फीसदी कर दिया. यानी सीआरआर के तहत अब वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) बैंकों को कुल जमा का चार फीसदी हिस्सा नकद भंडार के रूप में केंद्रीय बैंक के पास रखना होता है. इकोनॉमी में कैश फ्लो बढ़ाने के उद्देश्य से आरबीआई ने यह कदम उठाया है.