Medininagar: पलामू में बालिका गृह में यौन शोषण मामले में पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि वे कौन अधिकारी और लोग थे जिन्हें व्हाट्सएप पर बालिका गृह के बच्चियों को तस्वीर भेजी जाती थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का दवा है कि जो भी इस मामले में संलिपित होंगे उनकी गिरफ्तारी होगी. पूरे मामले की जांच कर रहे एएसपी राकेश सिंह ने दी जानकारी दी. बता दें कि पलामू में बालिका गृह में रहने वाली दो बच्चियों के साथ सुपरीटेंडेंट राम प्रसाद गुप्ता पर यौन शोषण का आरोप लगा था.
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सुपरिंटेंडेंट और वार्डन प्रियंका को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और पूरे मामले की अभी भी जांच चल रही है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और झारखंड के सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव ने झारखंड सरकार और जिला प्रशासन से अच्छे से जांच कर और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर पंकज यादव ने बताया कि जिला प्रशासन सही से जांच नहीं करती है तो मैं इस मामले में सीबीआई से जांच करने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका करूंगा.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण को वित्त, इरफान को स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रियों को मिला ये विभाग…
[wpse_comments_template]