Ranchi: खान विभाग ने खनिजों की खरीद बिक्री के लिए 15,258 नए डीलरों को स्वीकृति दी है. नए डीलर के लिए 17,715 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए थे. इसमें 1909 आवेदन पर ऑब्जेक्शन लगाया गया है. 283 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं. फिलहाल हजारीबाग सर्किल में सबसे अधिक डीलर कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें –सैनिक मार्केट की दुकानों का किराया बढ़ाने के खिलाफ दायर याचिका पर HC में हुई सुनवाई
किस सर्किल में कितने डीलर काम कर रहे
धनबाद सर्किल में कुल 3083 डीलर हैं. इसमें 2006 डीलर काम कर रहे हैं. 49 डीलरों को निलंबित कर दिया गया है. दुमका सर्किल में कुल 2398 में से 1259 डीलर काम कर रहे हैं. 121 डीलरों को सस्पेंड कर दिया गया है. हजारीबाग में सबसे अधिक 6231 डीलर में से 3327 डीलर कहीं कार्यरत हैं. यहां 367 डीलरों को निलंबित कर दिया गया है. कोल्हान में 923 में 422 डीलर ही कार्यरत हैं. इस सर्किल में 45 डीलरों को सस्पेंड किया गया है. पलामू सर्किल में 1917 में 1214 डीलर कार्यरत हैं. यहां 103 डीलरों को सस्पेंड कर दिया गया है. रांची सर्किल में 1121 में से 667 डीलर ही कार्यरत हैं. यहां 16 डीलरों को सस्पेंड किया गया है.
खनिजों की ढ़ुलाई में लगे 930 वाहन ब्लैक लिस्टेड
खनिजों की ढुलाई में लगे 930 वाहनों को काली सूची में डाला गया है. खनिज ढ़ुलाई में कुल एक लाख 17 हजार 639 वाहन लगे हैं. इसमें से एक लाख पांच हजार 395 वाहनों का पिन जेनरेट किया जा चुका है. 12 हजार 244 वाहनों का पिन जेनरेट नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें –अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने सांसद पप्पू यादव को दी धमकी
Leave a Reply