Ranchi : रांची के मेन रोड स्थित सैनिक मार्केट में आवंटित दुकानों के किराये में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने सैनिक मार्केट वेलफेयर ट्रस्ट को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता नवीन कुमार ने अदालत को बताया कि सैनिक मार्केट में सैकड़ों दुकानें हैं. जिसमें से कई दुकानें आम लोगों को भी आवंटित की गयी हैं. दुकानों के किराये में 800 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गयी है, जो न्याय संगत नहीं है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस दीपक रौशन की कोर्ट में सुनवाई हुई. प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार ने बहस की.